जांजगीर-चाम्पा। शासकीय परीक्षा की सुरक्षा में लापरवाही बरतना एक आरक्षक को महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने ड्यूटी के प्रति लापरवाह रवैया अपनाने पर आरक्षक राहुल दास महंत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, आरक्षक राहुल दास महंत वर्तमान में रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ है। उसे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 खोखरा, जांजगीर में पेपर सुरक्षा गार्ड ड्यूटी में तैनात किया गया था। लेकिन ड्यूटी के दौरान उसने गंभीर लापरवाही बरती, जो जांच में प्रमाणित हुई।

