Saturday, August 2, 2025

(कोरबा) शिवाजी नगर में हुई कार और स्कूटी चोरी का हुआ खुलासा

कोरबा कोरबा जिले के शिवाजी नगर क्षेत्र में बीते 4-5 जून की दरम्यानी रात को हुए वाहन चोरी के मामले में कोरबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन रामपुर और साइबर सेल कोरबा की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए चार कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से एक आर्टिका कार, एक स्कूटी, दो मोटरसाइकिल, चांदी की पायल और नगद राशि बरामद की है।
* चोरी की थी सुनियोजित साजिश
प्रार्थी ने अपराध दर्ज कराया था की उनके जीजा के शिवाजी नगर स्थित मकान प्लॉट नंबर 269/10 से आर्टिका कार और टीवीएस स्कूटी चोरी हो गई हैं। पुलिस अधीक्षक कोरबा ने इस चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की।
संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया गया। वहीं मुखबिरों की भी मदद ली गई। सूचना मिलने पर टीम ने दादरखुर्द के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दबिश देकर चार कथित आरोपियों को हिरासत में लिया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -