Friday, October 24, 2025

एचटीपीएस में आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन

कोरबा 10 जून 2025- हसदेव ताप विद्युत संयंत्र (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम के संयंत्र परिसर में मंगलवार को प्राकृतिक आपदा एवं मानव जनित आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण एवं साइट डेमो का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा एवं बचाव दल ( 03 बटालियन-एनडीआरएफ) मुंडली, कटक के उपनिरीक्षक हेमराज पांडेय एवं उनकी टीम द्वारा दी गई। एनडीआरएफ की टीम द्वारा विद्युत संयंत्र के अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिकों को आपदा के समय बचाव के तरीकों को सिखाया गया। इनमें प्रमुख रूप से सीपीआर, आपदा के समय घायल व्यक्तियों को सुरक्षित ढंग से उठाना एवं स्थानांतरित करना, रक्तस्राव रोकना, आपदा जैसे- सर्पदंश, बाढ़, चक्रवात एवं भूकंप के समय बरते जानी वाली सावधानियां एवं कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया।
एनडीआरएफ टीम ने बच्चों के मामले में बाह्य वस्तु द्वारा सांस नली में रूकावट को दूर करने के उपाय को लाइव डेमो देकर बताया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में टरबाइन मेंटेनेंस डिवीजन-3 के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र उइके एवं अग्निशमन अधिकारी जीपी पनरिया एवं उनकी टीम के संयोजन से आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमके. गुप्ता, पीके. स्वैन, केएनबी. राव और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ एके कुरनाल उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -