मामले का विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता को आरोपी राजेंद्र साहू निवासी बिलारी द्वारा शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण किया है, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दिनांक 21.05.2025 को थाना शिवरीनारायण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में सूचना मिली कि आरोपी चंद्रपुर तरफ है की सूचना पर थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा पकडा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि नरेंद्र शुक्ला, प्रआर विजय निराला आरक्षक पतिराम यादव, थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।