Monday, July 7, 2025

जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा नशा मुक्ति पखवाड़ा के तहत जिले में आयोजित किया गया विभिन्न कार्यक्रम एवं नशा के विरुद्ध की गई कठोर कार्यवाहियां

पुलिस अधीक्षक महोदय, थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम सेवई में जन जागरूकता कार्यक्रम में रहे शामिल व आम जन को “मानस पोर्टल और टोल फ्रि नं 1933 से कराया गया अवगत” इसी क्रम में जांजगीर मुख्यालय में आयोजित सदभावना दौड़ में भी शामिल होकर युवाओं को नशे से दूर रहने की गई अपील, और जो फिट है ओ हिट है का नारा देकर बड़ाया मनोबल

पुरे पखवाड़े में जिला जांजगीर पुलिस द्वारा करीबन 3 हजार लोगो को किया गया नशे के विरुद्ध जनजागरूक

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में कोटपा अधिनियम 2003 का सख्ती से पालन कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में विशेष अभियान चलाया गया था। प्रत्येक वर्ष 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस मनाया जाता है। अंतराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी को रोकने हेतु आम जनता को जागरूक करना है।

जिले में नशा मुक्ति पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्ग दर्शन एवं सीएसपी श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में जिला जांजगीर – चाम्पा में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के विरुद्ध जन- मानस को जागरुक किया गया व अवैध कार्यों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -