आज दिनांक 29.06.25 को पुलिस लाइन जांजगीर में पुलिस कर्मियों एवम उनके परिवारजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि यदि शिविर में किसी पुलिसकर्मी या उनके परिजन को हायर सेंटर में आगे की चिकित्सा जांच या उपचार की आवश्यकता महसूस होती है, तो ऐसे मामलों में विभाग एवं चिकित्सकों द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस परिवार की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी!
उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर में डॉ. यू.सी. शर्मा एम.बी.बी.एस., एम.डी.एम.सी.सी.पी., एफ.यु., डॉ. रूपेश श्रीवास्तव हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. नरेश देवांगन न्यूरो, ब्रेन, स्पाइन विशेषज्ञ, डॉ. आलोकनाथ मंगलम मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. प्रफुल्ल चौहान अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. हरीश पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. राम कृष्ण कश्यप छाती रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनोज कुमार राठौर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. शशि कुमार मिश्रा अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. सिद्धांत राय यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. आकाश सिंह राणा, सर्जिकल विशेषज्ञ, डॉ. मर्सिलिना किस्पोट्टा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. कार्तिक बघेल फिजियोथैरेपी द्वारा जांच/चेकअप किया गया।
चिकित्सा शिविर के दौरान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री उमेश कुमार कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार सहित जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।