Monday, July 7, 2025

मड़ई स्वास्थ्य केंद्र में सिस्टर सरस्वती रजक को पुनः पदस्थ की मांग को लेकर, भारी संख्या में महिलाओं ने कलेक्टर जनदर्शन में सौंपा ज्ञापन

कोरबा-कोरबा जिले के पोंडी़उपरोडा़ ब्लाक के अंतर्गत मड़ई में स्वास्थ्य केंद्र है यहां पर पिछले 10 वर्षों से एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सिस्टर श्रीमती सरस्वती रजक पदस्थ थी और वहां स्वास्थ्य केंद्र में रहकर सभी जनों का बेहतर इलाज किया करती थी जिससे महिलाएं ग्रामीण जन उससे काफी खुश थी और हर समय चाहे रात हो या दिन हो वह तत्काल अस्पताल आने पर वह पहुंच जाया करती थी, और वहीं पर ही वह अपना घर बनाकर रह रही है ताकि किसी को समस्या ना हो और हर समय पहुंच सके ,पर किसी व्यक्तियों के द्वारा व्यक्तिगत उस पर बेवजह पैसे की मांग का आरोप लगाकर सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया वहीं एएनएम सिस्टर सरस्वती रजक ने बताया कि जिस समय उस पर आरोप लगाया गया उस समय वह छुट्टी पर थी और बाहर गई हुई थी इसका फायदा उठाकर उसे बदनाम किया गया, और जांच करने जब टीम वहां पहुंची थी तब भी वह वांहा पर मौजूद नहीं थी,फिर भी उसे निलंबन कर वहां से हटाकर जटगा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया, इस बात को लेकर के काफी संख्या में महिलाएं कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर कहा कि मड़ई स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ रही एएनएम सिस्टर सरस्वती रजक वह पिछले 10 वर्षों से मडंई स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर सेवा देते आ रही हैं और ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधी समस्या महिलाओं के प्रसव के लिए सभी प्रकार की समस्याओं के लिए सहयोग करती है और हर समय इलाज किया करती है इसी बात को लेकर के लमना ,परला,बंजारी, मड़ई और आसपास के महिलाओं ने कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंप कर श्रीमती सरस्वती रजक को पुनः मड़ई स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ करने की मांग की गई है ताकि आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसको लेकर ज्ञापन सोंपा गया है और जल्द ही पदस्थ करने की मांग की गई है,

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -