Sunday, October 26, 2025

रायपुर जिले में पटवारी गिरफ्तार, रिश्वतखोरी पर ACB ने लिया एक्शन

रायपुर : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ACB की टीम ने रिश्वतखोरी की शिकायत पर छापेमारी कर पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक का है।

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई है। ग्राम गोतियारडीह निवासी प्रार्थी जयवर्धन बघेल जो कि अभनपुर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हैं।

जयवर्धन ने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक जमीन खरीदी थी जिसके नामांतरण करने के नाम पर पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत उन्होंने एसीबी से की थी। शिकायत के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। फ़िलहाल, पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को हिरासत में लेकर एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -