Saturday, July 5, 2025

कोरबा : बिना अनुमति शहर में एंट्री करने वाले वाहनों पर कार्रवाई, पुलिस अलर्ट मोड में

कोरबा : कटघोरा नगर में घुस रहे भारी व ओवरलोड वाहनों को लेकर नगर में यातायात का दबाव बढ़ रहा है और दुर्घटना का खतरा भी लगातार बना रहता है। जिसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के मार्गदर्शन में एएसआई राजेन्द्र प्रताप सिंह व राम पांडेय अपनी टीम के साथ शाम 6 बजे कटघोरा नगर के मुख्य चौराहे शहीद वीर नारायण चौक पर पॉइंट लगाकर शहर में घुस रहे भारी वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की और साथ मे समझाइस भी दी कि कटघोरा शहर में आवागमन के लिए बायपास सडक़ का प्रयोग करें अन्यथा बड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान पुलिस ने शहर में घुस रहे बड़ी संख्या में भारी वाहनों को कड़ी समझाइस दी गई और कुछ वाहनों पर कार्यवाही भी गई। बतादें की कटघोरा शहर कोरबा व अम्बिकापुर का मुख्य बिंदु क्षेत्र है और कटघोरा में सुतर्रा से ढेलवाडीह होते हुए रामपुर तक बायपास का निर्माण कराया गया है। जबकि शहर में नो एंट्री लागू है लेकिन भारी वाहन चालकों में इसे लेकर जरा भी भय नही है और बेख़ौ$फ शहर के भीतर से होकर गुजरते है।

इन भारी वाहनों के आवागमन से शहर में हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी द्वारा शहर में यातायात दबाव का एक बड़ा कारण अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -