केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन को लेकर 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम में आयोजित की गई प्लेयर ऑक्शन प्रक्रिया में भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर पैसों की बरसात देखने को मिली। सैमसन इस लीग में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें वह दूसरे सीजन में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। इस ऑक्शन में सभी टीमों को कुल 50 लाख रुपए का पर्स खर्च करने के लिए दिया गया था, जिसमें सिर्फ सैमसन को लेने के लिए उनकी टीम ने 50 फीसदी से अधिक राशि खर्च कर दी।
सैमसन को इतने लाख में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अपनी टीम का बनाया हिस्सा
संजू सैमसन को केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अपने पर्स से कुल 26.80 लाख रुपए खर्च कर दिए। ऑक्शन के समय सैमसन एक समय त्रिशूर टाइटन्स टीम का हिस्सा बनने वाले थे, जिसमें उन्होंने 20 लाख रुपए की बोली लगा दी थी। इसके बाद कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने सभी को चौंकाते हुए बोली को बढ़ा दिया और सैमसन को लेने में कामयाब रहे। प्लेयर ऑक्शन में संजू सैमसन को 5 लाख रुपए के बेस प्राइज पर शामिल किया गया था। इससे पहले साल 2024 में जब केरल क्रिकेट लीग का पहला सीजन खेला गया था तो उस समय सैमसन इस लीग के ब्रांड एंबेसडर बने थे।
अब तक ऐसा रहा है टी20 फॉर्मेट में सैमसन का प्रदर्शन
टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन की गिनती आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है, जिसमें वह पिछले कुछ सालों से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी को संभाल रहे हैं। संजू सैमसन के टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक कुल 304 मैचों में 29.68 के औसत से 7629 रन बनाए हैं। इस दौरान सैमसन के बल्ले से 6 शतकीय और 48 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 137.01 का रहा है।