Monday, July 7, 2025

मैनपाट में आज से सांसद और विधायक प्रशिक्षण कार्यशाला

सरगुजा: मैनपाट में आज से सांसद और विधायक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हो रहा है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “यहां आज से तीन दिवसीय सांसद, विधायक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे तथा समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेतागण विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देने आएंगे। यह निश्चित रूप से हम सांसदों तथा विधायकों के लिए लाभकारी होगा। इससे हमारा ज्ञान बढ़ेगा तथा छत्तीसगढ़ के विकास में भी लाभ होगा।

देर रात सीएम साय ने किया था ट्वीट

मैनपाट में होने वाले भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आज ट्रेन से रायपुर से अंबिकापुर (सरगुजा) के लिए रवाना हुआ। रेल यात्रा का अपना ही आनंद है। हर बार यह स्मृतियों को ताज़ा कर देती है। साथ में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी जी भी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -