Friday, July 11, 2025

थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की धरपकड़ कार्यवाही एवं विवेचना में लापरवाही बरतने वाले 03 पुलिस विवेचकों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ने किया विभागीय जांच

थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में शराब के साथ पकड़े तीन युवक पुलिस ने लेनदेन कर की मामूली कार्यवाही करने संबंधी समाचार प्रकाशित हुई थी जिसकी जांच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा से कराई गई जांच में पाया गया कि दिनांक 13 जून 2025 को थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु थाना बम्हनीडीह से सहायक उप निरीक्षक नीलमणि कुसुम, सहायक उप निरीक्षक सुनील टैगोर एवं प्रधान आरक्षक सुनील सिंह हमराह स्टाफ के रवाना हुए थे। जहां ग्राम पोड़ीशंकर में आरोपी लोकेश साहू एवं राकेश रात्रे द्वारा शराब पीने वालों को साधन उपलब्ध कराते पाये जाने पर दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36 सी के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक उप निरीक्षक नीलमणि कुसुम द्वारा विधिवत रोजनामचा में रवानगी वापसी की प्रविष्टि नहीं कर लापरवाही बरतने एवं सहायक उप निरीक्षक सुनील टैगोर तथा प्रधान आरक्षक सुनील सिंह द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतना प्रमाणित पाए जाने पर तीनों कर्मचारियों के विरुद्ध संयुक्त विभागीय जांच आदेशित की गई।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -