Friday, July 11, 2025

किसानों को 5.76 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण

रायपुर, 09 जुलाई 2025/ चालू खरीफ सीजन में राज्य के किसानों को सरकारी समितियों एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक किसानों को विभिन्न खरीफ फसलों के लिए 5 लाख 76 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज प्रदाय किए जा चुके है, जो कि राज्य में बीज की मांग का 116 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि राज्य में खरीफ की विभिन्न फसलों के बीज की कुल मांग 4.95 लाख क्विंटल है, जिसके विरूद्ध समस्त स्त्रोतों से 7.22 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज भण्डारण कर किसानों को अब तक 5 लाख 76 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित किए गए हैं। इसमें 5 लाख 57 हजार 229 क्विंटल धान बीज, 10 हजार 246 क्विंटल मक्का, 1898 क्विंटल अरहर, 2597 क्विंटल सोयाबीन तथा 4339 क्विंटल अन्य खरीफ फसलों के बीज शामिल है।

क्रमांक: 2167/ ओम/खेलू

समाचार

प्रदेश के किसानों को अब तक 8.35 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद वितरित

लक्ष्य का 57 प्रतिशत खाद का हो चुका वितरण

रायपुर, 09 जुलाई 2025/ प्रदेश में चालू खरीफ सीजन के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी है। 7 जुलाई 2025 की स्थिति में किसानों को 8 लाख 35 हजार 692 मीट्रिक टन से अधिक उर्वरक का वितरण किया जा चुका हैं, जो लक्ष्य का 57 प्रतिशत है।

वितरित किए गए उर्वरक में 04 लाख 409 मीट्रिक टन यूरिया, 01 लाख 14 हजार 276 मीट्रिक टन डीएपी, 01 लाख 41 हजार 064 मीट्रिक टन एनपीके, 46 हजार 463 मीट्रिक टन पोटाश तथा एक लाख 33 हजार 480 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट का वितरण किया गया हैं।

गौरतलब है कि इस खरीफ सीजन में राज्य में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को 14.62 लाख मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके विरूद्ध अब तक 12 लाख 60 हजार 731 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भण्डारण करा लिया गया है। भण्डारण के विरूद्ध 8 लाख 35 हजार 692 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया जा चुका है। किसानों को सुगमता पूर्वक खाद का वितरण सोसायटी और निजी विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है। किसानों को किसी प्रकार से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खाद बीज वितरण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -