Friday, July 11, 2025

कोरबा में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था: पहुंचविहीन गांवों से मरीजों को खाट पर लादकर ले जाने की मजबूरी

कोरबा : पाली विकासखंड के बारीउमराव पंचायत अंतर्गत जलहल गांव में एंबुलेंस सेवा की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रविवार को 37 वर्षीय करसीला एक्का को तेज मौसमी बुखार के चलते एंबुलेंस (108 संजीवनी एक्सप्रेस) के लिए कॉल किया गया, लेकिन खराब मौसम और सिस्टम की सुस्ती के कारण गाड़ी नहीं पहुंची।

मजबूरी में परिजनों ने उन्हें खाट पर लिटाकर तिरपाल और छाते से ढकते हुए लगभग सात किलोमीटर पैदल सफर कर बारिश के बीच लीमगांव मुख्य मार्ग तक पहुंचाया, जहां एक निजी वाहन से उन्हें पाली के अस्पताल ले जाया गया। वर्तमान में महिला की हालत सामान्य है, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की बदहाल स्थिति और सड़कविहीन गांवों की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -