Friday, July 11, 2025

(कोरबा) शिक्षा सभी का अधिकार है, सभी बच्चे प्रतिदिन विद्यालय पहुंचे और मन लगाकर पढ़ाई करें : जिला पंचायत उपाध्याय निकिता जायसवाल

कोरबा कोरबा जिला के विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदीबाजार भांठापारा स्थित आदर्श विंझवार बालक आश्रम में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता जायसवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद सभापति पाली मुकेश जायसवाल, सरपंच लोकेश्वर कंवर, डॉ. विजय राठौर ने सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर नव प्रवेशी बच्चों को माला पहना, मिठाई खिला, तिलक लगा, पुस्तक वितरण कर प्रवेश उत्सव मनाया।
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा सभी का अधिकार है, सभी बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आए, मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करें। अपने-अपने माता-पिता, गुरुजनों, विद्यालय और गांव का नाम रौशन करें। मुकेश जायसवाल ने कहा कि पढ़ाई लिखाई में किसी प्रकार की कमी न करें, मन लगाकर पढ़ाई लिखाई के साथ शारीरिक व्यायाम करें, दिमाक में तनाव न रखें, जो समस्या है उसे अपने गुरुजनों व माता-पिता से कहें।
डॉ. विजय राठौर ने सभी बच्चों से कहें कि बारिश का मौसम है,जिससे मौसमी बीमारी होती है ऐसे में आप तुरंत उपचार कराऐ, बाहरी खान-पान से बचें, कभी भी स्वास्थ्य खराब हो देरी न करते हुए, आप ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचे।
इस दौरान संकुल समन्वयक तरुण डिक्सेना, अधीक्षक संत कुमार पोर्ते, प्रधान पाठक कल्पना राठौर, महराज सिदार, आईपी साहू, प्रतिभा पात्रे, सोनिया राज, प्रशांत, अनामिका कंवर, विनोद, रामकुमार पटेल, जतिन सहित अन्य अतिथि व शिक्षक उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -