रायपुर, 10 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ लोक आयोग, रायपुर के 23वें वार्षिक प्रतिवेदन (वर्ष 2024-25) का विमोचन आज राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका द्वारा किया गया। आयोग के प्रमुख लोकायुक्त न्यायमूर्ति आई.एस. उबोवेजा ने प्रतिवेदन को राजभवन में राज्यपाल महोदय को औपचारिक रूप से भेंट किया।
इस अवसर पर लोक आयोग कार्यालय, रायपुर के विधि सलाहकार श्री अजीत कुमार राजभानु, उपसचिव श्री के.पी. सिंह भदौरिया, तकनीकी सलाहकार श्री राकेश पुराम तथा निज सचिव श्री राजेश कुमार गजेन्द्र भी उपस्थित थे।