पुलिस अधीक्षक जांजगीर – चाम्पा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में जिले के सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले के अलग – अलग जगहों में वाहन चेकिंग किया गया जिसमें जनवरी 2025 से अब तक कुल 95 भारी वाहन चालको के द्वारा नो एन्ट्री में प्रवेश करने पर चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।
यातायात पुलिस की अपील
01. भारी वाहनो को अनावश्यक रोड में खड़ा न करें
02. भारी वाहनो को नो एंट्री में प्रवेश ना करें
03. शराब के नशे में वाहन न चालाएं
04. तेज गति से वाहन न चलाएं
05. माल बाहक, वाहन ट्रेक्टर, पिकअप या अन्य माल वाहक वाहन में सवारी न बैठाये
06. नबालिकों को वाहन नही चलाने देवे।