Sunday, October 26, 2025

ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर शराब पीने पार्टी करने के लिये रूपये मांग करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी के द्वारा ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोक कर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती शराब पीने एवं पार्टी करने के लिये 2000 रूपये की मांग कर रहा था प्रार्थी की रिपोर्ट पर दिनांक 12.07.2025 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किया जो अपराध करना स्वीकार करने तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी शुभम ऊर्फ राहुल राठौर साकिन देवरी थाना सारागांव को दिनांक 12/07/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेंश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा श्री यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी शुभम राठौर ऊर्फ राहुल निवासी देवरी थाना सारागांव को पकड़ा गया जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सावन सारथी, सउनि राजेश कुमार सिंह, प्र.आर. रेमन सिंह राजपूत, आर.रामायण का विशेष योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -