Saturday, October 25, 2025

गाँव-गाँव में बैंकिंग क्रांति: जीनत परवीन बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल, लाखों का बैंकिंग लेनदेन कर रहीं सेवाएं

रायपुर। 13 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना के तहत छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की नई मिसाल गढ़ रही हैं। जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड की ग्राम चरईडाड़ निवासी श्रीमती जीनत परवीन भी ऐसी ही एक प्रेरणास्रोत हैं, जो वर्ष 2019 से बैंक सखी के रूप में गाँव-गाँव बैंकिंग सेवाएं पहुँचा रही हैं।

श्रीमती जीनत परवीन ने बताया कि योजना से जुड़ने से पहले वे एक साधारण गृहिणी थीं। लेकिन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से बैंक सखी बनने का अवसर मिला। उन्होंने पूरी लगन और निष्ठा से इसे अपनाया और आज छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक से जुड़कर खाता खोलने, पैसा जमा-निकासी, आधार लिंक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान जैसी सेवाएं गाँव और आसपास के लोगों को मुहैया करा रही हैं।

उनकी मासिक बैंकिंग लेन-देन की राशि 35 से 40 लाख रुपए तक पहुँचती है, जिससे उन्हें नियमित कमीशन के रूप में अच्छी आमदनी हो रही है। इस आय से उन्होंने वर्ष 2022 में स्कूटी खरीदी, जिससे अब दूर-दराज के इलाकों में भी आसानी से बैंकिंग सेवाएं दे पा रही हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -