कोरबा : शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब निहारिका टॉकीज के समीप रेत से लदा एक टिप्पर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। टायर फटने की तेज आवाज से आसपास खड़े लोग और राहगीर घबरा गए और जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
रेत से भरे टिप्पर से टपक रहा था पानी
घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि गायत्री मेडिकल के सामने एक टिप्पर खड़ा था, जिसमें रेत भरी हुई थी। रेत पूरी तरह गीली थी और उससे लगातार पानी टपक रहा था। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि रेत हाल ही में नदी से निकाली गई है, और यह मामला रेत की तस्करी से जुड़ा है।
टायर फटने की तेज आवाज से मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही टिप्पर निहारिका टॉकीज के समीप पहुंचा, उसका टायर जोरदार धमाके के साथ फट गया। इस अप्रत्याशित घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है और किसी अनहोनी की आशंका से इधर-उधर दौड़ने लगे।