Saturday, October 25, 2025

CG: DEO की कार और हाइड्रा क्रेन की टक्कर में बड़ा हादसा, हाथ में फ्रैक्चर, पत्नी सुरक्षित

बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में डीईओ रजनीश तिवारी का हाथ फ्रैक्चर हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. राहत की बात रही कि कार में मौजूद उनकी पत्नी सुरक्षित है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के डीईओ रजनीश तिवारी खुद ही कार ड्राइवर कर रहे थे. मंगला चौक के पास उनकी कार एक्सीवेटर वाहन से टकरा गई. हादसे में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया. कार में उनकी पत्नी भी सवार थी, जो हादसे में सुरक्षित बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई है. हादसे के कारणों का पता लगया जा रहा है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -