कोरबा “सजग कोरबा” अभियान के तहत दर्री थाना में बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने दिए हैं। जिले में बैंक से रकम लेकर निकलने वालों के साथ पूर्व में लूट व उठाईगिरी की घटना हो चुकी है। जिसके मद्देनजर सभी थाना-चौकी स्तर पर पुलिस ने सुरक्षा ऑडिट की थी। कई बैंकों में खामियां मिली तो उसके लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर बैंक प्रबंधनों को समयबद्ध सुधार के लिए निर्देशित किया जा रहा है। इसके तहत दर्री थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा ने क्षेत्र में स्थित बैंकों के अधिकारियों की एक बैठक ली।
- Advertisement -