Sunday, July 27, 2025

(कोरबा) बालको नगर में भाजपा मंडल ने पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया हरेली तिहार

कोरबा भारतीय जनता पार्टी बालको नगर मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम पारंपरिक पर्व हरेली तिहार का भव्य आयोजन बालको राम मंदिर के सामने प्रांगण में किया गया। लोक परंपरा, खेल और छत्तीसगढ़ी संस्कृति से परिपूर्ण इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को उत्सवमय वातावरण से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में ग्रामीण खेलों और प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देते हुए नारियल फेंक, रस्सी खींच, गेड़ी दौड़ सहित कई पारंपरिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह की लहर देखी गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पार्षद तथा एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने हरेली तिहार को छत्तीसगढ़ की अस्मिता से जुड़ा पर्व बताते हुए इस तरह के आयोजनों की सराहना की।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -