Saturday, July 26, 2025

शिवरीनारायण मार्ग पर रिंगनी पुल में फंसी कार, तेज बहाव में बहते-बहते बची जान, स्थानीय लोगों और पुलिस ने किया रेस्क्यू

बीते रात्रि 10,11 बजे शिवरीनारायण जाने के रास्ते में रिंगनी पुल के ऊपर पानी का तेज बहाव था, बावजूद इसके एक कार सवार व्यक्ति पुल पार करने की कोशिश कर रहा था। पानी की गहराई और बहाव का अंदाजा नहीं होने के कारण कार बीच कार सहित फंस गई और बहने लगी।किसी तरह कार के दरवाजा खोलकर बाहर निकलकर पेड़ का सहारा लिया और मोबाइल से स्थानीय व्यक्ति ,पुलिस को सूचना दिया !
स्थानीय लोगों की तत्परता से पुलिस को सूचना मिली हमारी टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जोखिम उठाकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। सामूहिक प्रयास से व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हम स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने सहयोग किया।
हम आमजन से अपील करते हैं कि तेज बारिश और बाढ़ के दौरान कभी भी उफनते पुल या जलभराव वाले क्षेत्रों को पार न करें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -