मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपियों द्वारा दिनांक 24.07.2025 तनीश पटेल के साथ हुये वाद विवाद की बात को लेकर रंजिश रखते हुए एक राय होकर राड, डण्डा, बेल्ट लेकर आहत के घर के पास जाकर अश्लील गाली गलौच करते हुए देते हुये घर अंदर घुसकर जान सहीत खत्म कर देगे कहकर धमकी देते हुये प्रार्थिया एवं उनके परिवार वाले को हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला किए। प्रार्थिया अमीषा पटेल निवासी कोनारगढ़ थाना मुलमुला की सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना मुलमुला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी प्रदीप कुमार सोरी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मुलमुला पारस पटेल द्वारा आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी
1. अजय केंवट
2. नितिश यादव उर्फ रज यादव
3. प्रदीप पटेल
4. रामनारायण साहू उर्फ रामा
5. अरूण साहू उर्फ रामा साहू सभी निवासी कोनारगढ थाना मुलमुला
विवेचना दौरान आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया एवं प्रकरण में शामिल विधी से संघर्षरत 04 बालक को विधिवत किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा जा चुका है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि फूलेश्वर सिंह सिदार, प्रमोद महार, प्र.आर. बलबीर सिंह, आरक्षक राजेन्द्र राठौर, हेमंत खरे, ओमप्रकाश डहरिया जितेन्द्र कुर्रे, यशवंत कश्यप, मनभावन पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

