Sunday, July 27, 2025

हत्या के आरोपियों को चंद घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 25.07.25 को सुबह चौकी नैला पुलिस को सूचना मिली थी कि चौकी नैला क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिवनी बोड़सरा के बीच इंदिरा आवास मोहल्ला खेत तरफ एक युवक की शव पडा है, जिसकी सूचना पर तत्काल स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप CSP जांजगीर श्रीमती कविता ठाकुर द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया गया मृतक की पहचान ग्राम सिवनी के पूर्व सरपंच के पुत्र अर्जुन चैहान उम्र 38 वर्ष का होना पाया गया जिस पर चौकी नैला में मर्ग क्रमांक 92/2025 धारा 194 BNSS कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही उपरांत डाक्टर साहब से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया जाकर हत्या का अपराध धारा -103 (1) BNS के तहत पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सागर सूर्यवंशी एवं हर्ष सूर्यवंशी दोनो निवासी ग्राम सिवनी चैकी नैला को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर हत्या कारित करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -