Sunday, July 27, 2025

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत, सीएम धामी ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 35 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव के लिए SDRF की तीन टीमें हरिद्वार स्थित मंदिर भेजी गई हैं. वहीं राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा सुबह दर्शन के समय हुआ, जब मंदिर परिसर में अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया. कई लोग फिसलकर गिर गए और उनके ऊपर अन्य श्रद्धालु चढ़ते चले गए. मंदिर प्रशासन और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -