Tuesday, October 28, 2025

ट्रैलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:2 घायल, आरोपी वाहन छोड़कर फरार

रायगढ़।’ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ट्रैलर के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी मुताबिक सक्ति जिला के ग्राम डभरा का रहने वाला संजू सिदार 30 साल अपने रिस्तेदार मंजू सिदार 28 साल व एक 5 साल के बच्चे के साथ मिट्ठुमुड़ा आया।

इसके बाद सुबह करीब 8 बजे बाइक पर सवार होकर वह कोसमनारा की ओर जा रहे थे। तभी कोसमनारा चौक के पास ट्रैलर के चालक ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दिया।

इससे संजू सिदार के चेहरे व शरीर के अन्य हिस्से पर चोट लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं मंजू सिदार व बच्चे को मामूली चोट पहुंची।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -