जांजगीर-चांपा 02 अगस्त 2025/ पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा, में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 11वीं कामर्स संकाय में रिक्त स्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाईन, ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 तक है।
प्राचार्य पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, चिस्दा ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी जो शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सी.बी.एस.ई. अथवा राज्य सरकार से संबद्ध किसी सरकारी अथवा सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण हुआ हो, जिनकी जन्मतिथि 01 जून 2008 से 31 31 जुलाई 2010 तक हो (दोनो तिथियां सम्मिलित)। नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं एवं भरे हुए आवेदन को विद्यालय के ई-मेल jnvsakti@gmail.com पर ई-मेल के माध्यम से जमा, भेज सकते है अथवा जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा, जिला सक्ती (छ.ग.) में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर भी जमा कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में कक्षा 11 वीं कामर्स संकाय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
- Advertisement -
- Advertisement -