Thursday, August 7, 2025

फर्जी तरीके से म्युल अकाउंट संचालित करने वाले 03 आरोपियों किया गया गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जांजगीर पुलिस को साईबर अपराध समन्वय केन्द्र के ‘‘समन्वस पोर्टल के माध्यम से म्युल अकाउंट कि शिकायत प्राप्त हुआ है जिसमें एक्क्सि बैंक शिवरीनारायण खाता धारक के द्वारा कुल स्थानांतरित रकम 31,49,312/ रु का लेने देन हुआ है। बैंक खाता धारक के द्वारा अपने बैंक खाते का उपयोग कर उपयोग ऑन लाईन ठगी के रकम प्राप्त करने प्रयोग करने व अवैध लाभ अर्जित करने के लिये उपयोग में लिया जाना तथा उपरोक्त खाता धारक द्वारा यह जानते हुये कि उक्त रकम छल से प्राप्त की गई रकम है तथा खाता में साईबर फ्राड का पैसा एक से अधिक बार जमा हुआ है जो उक्त खाता धारक के द्वारा साईबर फ्राड कर अवैध रकम अर्जित करना पाये जाने से खाता धारक के विरुध्द धारा अपराध क्रमांक 259/2025 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में दौरान विवेचना खाता धारक के संबंध में जानकारी लेने पर उक्त खाता वंश आरोपियों के नाम से होना पाए जाने से आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो दोनो के द्वारा अपने अपने मेमोेरेण्डम में बताया कि उनके द्वारा कमिशन प्राप्त करने प्रलोभन पर अपने अपने नाम से एक्किस बैंक में खाता खुलवाये तथा आरोपियों का लाभ कमाने के लिये म्युल अकाउंट संचालित करना व अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि नरेंद्र शुक्ला आरक्षक राजेश कौशिक,अर्जुन यादव का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -