Friday, September 5, 2025

आतंकी हमले की धमकी से हड़कंप, पुलिस हाई अलर्ट पर तैनात

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल रूम की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसने पूरे पुलिस महकमे को अलर्ट मोड पर ला दिया।

मैसेज में दावा किया गया है कि 14 आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं और उन्होंने 400 किलो आरडीएक्स के साथ 34 गाड़ियों में बम रखे हैं। इस संदेश के सामने आते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया।

धमकी ऐसे समय में आई है, जब मुंबई गणेश उत्सव की रौनक में डूबी हुई है और भारी संख्या में लोग पंडालों और बाजारों में जुट रहे हैं।

पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। साथ ही बॉर्डर, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल धमकी की सच्चाई की जांच की जा रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -