Saturday, September 6, 2025

सरकारी स्कूल में तंत्र-मंत्र, कोयल की बलि से मचा हड़कंप

दुर्ग। जिले के बोरसी थाना क्षेत्र स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तंत्र-मंत्र की घटना से हड़कंप मच गया। सुबह स्कूल खुलते ही प्रबंधन और छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल ऑफिस के सामने खून से सनी कोयल, नींबू और सिंदूर देखा तो सभी दहशत में आ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस कृत्य के पीछे किसका हाथ है और मकसद क्या था।

घटना से भयभीत शिक्षकों ने टोटके की काट के लिए बैगा को बुलाकर पूजा भी करवाई। वहीं, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी चन्द्राकर ने कहा कि सुबह के समय शरारती तत्वों ने यह कृत्य किया है। उन्होंने इसे अंधविश्वास फैलाने की कोशिश बताते हुए लोगों से अपील की कि ऐसी घटनाओं से डरने की बजाय जागरूकता अपनाएं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -