Friday, September 5, 2025

शिक्षक दिवस के अवसर पर “मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2025” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जांजगीर-चांपा 5 सितम्बर 2025/ भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2025 एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन ऑडिटोरियम जांजगीर में किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल-श्रीफल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक श्री ब्यास कश्यप,पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल,पूर्व संसदीय सचिव श्री अंबेश जांगड़े, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया, जिला पंचायत सदस्य सुश्री आशा साव, श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, श्री आनंद मिरी, श्री प्रदीप शर्मा सहित जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

शिक्षक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जांजगीर चांपा श्री ब्यास कश्यप ने कहा कि हमारी सनातन परंपरा में गुरु का स्थान सदा सर्वोच्च रहा है। चाहे सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर या कलियुग – हर युग में गुरु के मार्गदर्शन से ही समाज, शिक्षा, राजनीति और शासन की दिशा तय हुई है। आज शिक्षक दिवस पर हम उन महान शिक्षकों को नमन करते हैं और जिले के उन सम्मानित शिक्षकों का अभिनंदन करते हैं, जिन्होंने अपनी निष्ठा और परिश्रम से यह सम्मान प्राप्त किया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल ने कहा कि भारत रत्न डॉ. राधाकृष्णन ने जीवनभर शिक्षा का प्रकाश फैलाने और समाज को सही दिशा देने का कार्य किया। हम सब आज जिस स्थान पर हैं, वह हमारे गुरुजनों की देन है। शिक्षक दीपक की तरह हैं, जो अंधकार से संघर्ष करते हुए अंत तक प्रकाश देते हैं।पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र की नींव हैं। गुरु का मार्गदर्शन ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आपका योगदान अमूल्य है और आने वाली पीढ़ियों को सही दिशा देने वाला है।पूर्व संसदीय सचिव श्री अंबेश जांगड़े ने शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षक समाज की सच्ची धरोहर हैं। एक शिक्षक ही बच्चों के भविष्य को आकार देकर राष्ट्र निर्माण का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि गुरु केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि हमें जीवन जीने की सही दिशा और मूल्य भी सिखाते हैं।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता मिरी ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने कहा था कि शिक्षा ही राष्ट्र की सच्ची शक्ति है। आप सभी शिक्षक समाज और देश की नींव हैं। आपने जीवनभर अपने विद्यार्थियों को केवल पढ़ाया ही नहीं, बल्कि उन्हें योग्य, संस्कारी और जिम्मेदार नागरिक बनाने का कार्य भी किया है। हमारी प्रगति और समाज की उन्नति में आपका योगदान अमूल्य है। आज मुझे गर्व है कि हमारे जिले के दो शिक्षक राज्यपाल महोदय के समक्ष सम्मानित हो रहे हैं। यह पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है। हमारे जिले का हर शिक्षक इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करे और जिले का नाम पूरे प्रदेश और देश में रोशन करे।जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति सभापति श्री गगन जयपुरिया ने कहा कि आज हम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मना रहे हैं। उनका मानना था कि यदि जीवन को किसी को समर्पित करना है, तो वह केवल शिक्षक को होना चाहिए। हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने भी यही कहा था कि वे सबसे पहले स्वयं को एक शिक्षक के रूप में याद किया जाना पसंद करेंगे।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह में सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन शिक्षा को समर्पित रहा और शिक्षक दिवस हमें शिक्षा की महत्ता का स्मरण कराता है। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का हुआ सम्मान

भारत रत्न,पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाए गए शिक्षक दिवस के अवसर पर ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2025 एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। ज्ञानदीप जिला स्तरीय सम्मान 3 शिक्षकों को प्रदान किया गया। शिक्षा दूत सम्मान 15 शिक्षकों को मिला। उत्कृष्ट प्रधान पाठक सम्मान 10 शिक्षकों को दिया गया, जिनमें प्राइमरी और मिडिल स्कूल के शिक्षक शामिल रहे। सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सेवानिवृत्त हुए 158 सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याताओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले 13 प्राचार्य को विशेष सम्मान मिला। महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी में योगदान देने वाले प्रोफेशनल लर्निंग कमेटी के 69 शिक्षकों को मंच पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जीवन रक्षा सड़क सुरक्षा के तहत आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मान किया गया। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने सभी सम्मानित शिक्षकों को शाल-श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि देकर उनके योगदान की सराहना की। इस दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ और विद्यार्थी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -