नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो की टिप्पणियों को गलत और भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया। मंत्रालय ने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ अपने संबंधों में ठोस एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किए हुए है और उसे भरोसा है कि दोनों देशों के रिश्ते आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर आगे बढ़ेंगे।
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत, अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का बचाव करते हुए पीटर नवारो ने विवादित बयान दिया था। नवारो ने दावा किया था कि “ब्राह्मण भारतीय लोग दूसरों की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं।”
भारत सरकार ने इस टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना और तथ्यों से परे करार दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि यह बयान दोनों देशों के बीच संबंधों में अनावश्यक तनाव पैदा कर सकता था, लेकिन भारत ने स्थिति को संतुलित और स्पष्ट जवाब देकर संभाला है।