Saturday, September 6, 2025

ट्रंप का बड़ा बयान: भारत-अमेरिका रिश्तों में नया उत्साह, डील पर चर्चा जारी

वाशिंगटन। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर सख्त रुख अपनाया था। वहीं, अब ट्रंप के तेवर भी नरम पड़ने लगे हैं। उन्होंने भारत-अमेरिका के रिश्तों को “बहुत खास” बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा उनके दोस्त रहेंगे। एजेंसी एएनआई के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी के कुछ फैसले मुझे पसंद नहीं आए थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम दोस्त नहीं रहेंगे।

ट्रंप ने क्या कहा?

दरअसल एएनआई ने ट्रंप से दो टूक शब्दों में पूछा कि क्या वो भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहते हैं? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा-

मैं हमेशा ऐसा ही चाहूंगा। पीएम मोदी और मैं हमेशा से दोस्त हैं। वो एक महान प्रधानमंत्री हैं। हम हमेशा दोस्त रहेंगे, लेकिन एक समय पर उनके कुछ फैसले मुझे पसंद नहीं आ रहे थे। हालांकि, भारत और अमेरिका का रिश्ता बेहद खास है। इसमें कोई चिंता की बात नहीं है।

ट्रेड डील पर क्या बोले ट्रंप?

भारत के साथ ट्रेड टॉक पर बात करते हुए ट्रंप कहते हैं कि दोनों देशों के बीच बातचीत अच्छी चल रही है। ट्रंप ने कहा, “भारत के साथ ट्रेड टॉक अच्छी चल रही है। कई देशों के साथ बातचीत सही चल रही हैं। मगर, हम यूरोपियन यूनियन से हम दुखी हैं, जो उन्होंने गूगल पर फाइन लगाया है।”

भारत से नाराजगी पर दिया जवाब

SCO शिखर सम्मेलन के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि हमने भारत को रूस और चीन के हाथों खो दिया। इसपर बात करते हुए ट्रंप कहते हैं, “मुझे नहीं लगता अभी ऐसा हुआ है। रूस से तेल खरीदने के लिए मैं भारत से नाराज हूं। मैंने उन्हें यह बताया और उनपर भारी टैरिफ भी लगाया। मगर, जैसा आप जानते हैं पीएम मोदी से मेरे रिश्ते अच्छे हैं। वो कुछ महीने पहले यहां आए थे और हमने साथ में रोज गार्डन की सैर की थी।”

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -