Wednesday, September 17, 2025

धोखाधड़ी कर चिटफंड कंपनियों के द्वारा रकम दुगुना करने वाली कम्पनी प्रतिष्ठा इंफ्राकाम इंडिया लिमिटेड की फरार 02 शेयरहोल्डर गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विजय कुमार गढेवाल दिनांक 17.03.2021 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया था जिसमें प्रतीष्ठा इंफाकॉन इंडिया लिमिटेड के संचालक रामगोपाल गढेवाल निवासी कुटरा मोड के द्वारा ऑफर योजना पर रकम को एक वर्ष में दोगुना करने के लिए प्रतिमाह 2100/जमा करते हुए प्रलोभन देकर इससे 31.01.2014 से 27.12.2014 तक 2100/रु प्रतिमाह के हिसाब से रकम जमा कराकर 11 नग रकम जमा रसीद दिया गया जिसमें उक्त रकम दिनांक 02.05.2015 का दोगुना राशि देने का वादा किया परिपक्वा अवधी पूर्ण होने पर पैसा लेने कंपनी का ऑफिस चंचल स्वीटस जांजगीर में जाकर देखा जो कंपनी ऑफिस बंद कर फरार हो गई है।
पता करने पर कोई पता नहीं चला कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना (1) रामगोपाल गढेवाल निवासी कुटराबोड़ थाना पामगढ़ हा.मु. दिनदयाल कालोनी मंगला बिलासपुर (2) नारायण प्रसाद झलरिया बुड़ेना थाना नवागढ़ हा.मु. दिनदयाल कालोनी मंगला बिलासपुर (3) मनहरण लाल केंवट निवासी डोमाडीह थाना हसौद (4) संजीव गुहा निवासी प्लेटिनम सिटी म. नं. 607 बी थाना लसूड़िया जिला इन्दौर (म.प्र.) (5) अमित सरकार निवासी सी 94 जी-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंसन 2 थाना इन्द्रापुरम, जिला गाजियाबाद (उ.प्र) (6) सुभायन बनर्जी निवासी साकिन 145 ए डी तीर्थ भवन रविंद्र पल्ली केस्टोपुर थाना बगोईआटी जिला 24 नार्थ परगना कोलकाता (पश्चिमबंगाल) को गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।

⏩ प्रकरण में धारा 173 (8) जाफौ के तहत 06 आरोपियों के विरुध्द अभियोग पत्र दिनांक 22. 07.2022 तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है तथा आरोपी 1. महादेवा सोनी निवासी महासमुंद, 2. भैरव मिश्रा पिता रामधन मिश्रा 3. अमित सेन पिता निधिर सेन निवासी प. बंगाल, 4. सौरभ डे पिता रतन डे 5. चांद मोहम्मद खान पिता मोहम्मद निजाम खान फरार थे जिनकी लगातार पता तलाश किया जा रहा था जो आरोपी भैरव मिश्रा, चांद मोहम्मद को जांजगीर में होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाये जिनसे घटना के संबंध मे पूछताछ किये जाने पर दोनो आरोपी भैरव मिश्रा, चांद मोहम्मद के द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में संजीव गुहा को बचपन से जानना हूं। जो कि आर्या कालोनी में रहता था। संजीव गुहा प्रतिष्ठा इन्फाकांन प्रा.लि. का मैनेजिंग डायरेक्टर था संजीव गुहा के मौसी या बुआ का लड़का जिसका नाम अमित सरकार था तथा उसका दोस्त सुभायन बनर्जी था करीब 10 -12 वर्ष पहले जांजगीर चांपा रोड मदन पेट्रोल पम्प के पास में संजीव गुहा ने अपना प्रतिष्ठा इन्फाकांन प्रा.लि नाम से अपना फर्म को खोला था और अलग अलग स्थान पर भी अपना प्रतिष्ठा इन्फाकांन प्रा.लि नाम से अपना ऑफिस खोला था संजीव गुहा अपने भाई अमित सरकार और उसके दोस्त सुभायन बनर्जी तीनो प्रतिष्ठा इन्फाकांन प्रा.लि के डायरेक्टर थे। उक्त दोनो आरोपी एंव अमित सेन, सौरभ डे को एक एक हजार का शेयर होल्डर बनाये थे तथा अमित सेन और सौरभ डे कहां रहते है कि जानकारी नही है। संजीव गुहा, अमित सरकार व सुभायन बनर्जी तीनो वर्ष 2016 से फरार हो गये थे संजीव गुहा का पुस्तैनी मकान कलकत्ता के न्यु बेरकपुर के पास है। सिध्दार्थ लेख सिटी भोपाल में भी रहता है तथा उसकी ससुराल इंदौर से 10 किमी पहले किसी कालोनी में भी रहता है कालोनी का नाम मुझे नही मालूम। प्रतिष्ठा इन्फाकांन प्रा.लि का रजिस्ट्रेशन संजीव गुहा के द्वारा सन् 2013-2014 में कंपनी आफ रजिस्ट्रार कोलकत्ता से कराया गया था तथा कंपनी का मूल रुप से देखरेख संजीव गुहा, अमित सरकार, सुभायन बनर्जी, रामगोपाल गढेवाल, मनहरण लाल कैवर्त, नारायण प्रसाद झलरिया, महादेवा सोनी इत्यादी लोग करते थे। वर्ष 2015 में कम्पनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कंपनी को संजीव गुहा के द्वारा बंद कर सारे दस्तावेज कम्प्युटर अपने पास रखा था हमारे पास कम्पनी का कोई भी दस्तावेज व सामान नही है बताये है। तथा नोटिस दिये जाने पर कम्पनी के संबंध में कोई भी दस्तावेज नही होना लेख कर दिये है। आरोपियों के विरुध्द अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से दिनांक 12.09.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक मणिकांत पांडेय थाना प्रभारी सिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, एवं थाना जांजगीर के स्टॉफ का विशेष योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -