Tuesday, September 16, 2025

गौ माता चौक पर ट्रैफिक जाम से जनता परेशान, सड़क की दुर्दशा पर प्रशासन मौन

 

कोरबा। शहर के प्रमुख स्थान गौ माता चौक पर एक बार फिर ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शुक्रवार को घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर ट्रैफिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो ट्रैफिक जाम का प्रमुख कारण बन चुके हैं। बारिश के दिनों में ये गड्ढे और भी खतरनाक हो जाते हैं, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा यहां डंपिंग कार्य कराया जा रहा है, जिसके चलते सड़कें और भी जर्जर हो गई हैं। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने कई बार प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करवाया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे लोगों में भारी आक्रोश है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -