⏩ थाना मुलमुला क्षेत्र के एक नाबालिक बालिका दिनांक 07.09.25 से बिना बताये घर से चली गयी है जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
⏩ विवेचना दौरान थाना मुलमुला पुलिस को अपहृत बालिका की रायपुर में होने की सूचना पर तत्काल थाना स्तर से टीम गठित किया गया जो अपहृता को विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से विधिवत बरामद किया जाकर पूछताछ करने पर अपहृता बालिका के साथ अनाचार करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत कार्यवाही कर विधि से संघर्षरत बालक को न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला सउनि प्रमोद महार, प्र.आर. राजमणी द्विवेदी, म.प्र.आर. बालमती यादव, म.आर. जयंती लहरे का सराहनीय योगदान रहा