मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रतीक शुक्ला द्वारा दिनांक 16.07.25 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि शिवरीनारायण निवासी हर्षवर्धन तिवारी मेरा मित्र है जिसके द्वारा पूर्व में मुझे बताया गया था कि, राजेंद्र कुमार शर्मा से लगभग 13.55 एकड जमीन को लगभग एक करोड साठ लाख रूपये में खरीदा है जिसका इकरारनामा हो चुका है। उक्त इकरारनामा में 61 लाख रूपये राजेंद्र कुमार शर्मा चेक के रूप में प्राप्त कर लिया है और 99 लाख रूपये बचत है। उक्त्त इकरारनामा में जिस दिनांक को इकरारनामा हुआ था उसी दिनांक से उक्त जमीन को पैसे प्राप्त करने के बाद सौपना लिखा हुआ है जो हर्षवर्धन तिवारी उक्त जमीन पर दिनांक 12.06.2025 के बाद से इकरारनामा के अनुसार काबिज होने का अधिकारी है इसी अधिकार के साथ में उक्त्त जमीन को जोताई कराने के लिए हर्षवर्धन तिवारी तथा उनके मजदूरो के साथ गये थे। जमीन पर सम्पूर्ण दस्तावेज देखने के पश्चात राजेंद्र कुमार शर्मा के नाम से होना पाया गया था। दिनांक 15.07.2025 को सुबह लगभग 08.00 बजे हर्षवर्धन तिवारी प्रार्थी को बोला कि चलो उक्त जमीन में ट्रैक्टर चलवा कर आते है तो प्रार्थी भी हर्षवर्धन तिवारी के साथ अन्य मजदूरों के लेकर खेत तरफ गये थे जहाँ आरोपी आकर ट्रैक्टर को रोकने लगा जिसके बाद हर्षवर्धन तिवारी के द्वारा डायल 112 को सूचना दिया गया एवं आरोपी से पूछा गया कि तुम्हारे नाम से जमीन है तो तुम कागज दिखा दो तो हम जमीन को छोड देंगे यदि कागज नहीं है तो अनावश्यक विवाद मत करो। डायल 112 आने के बाद एक आरोपी चला गया। उसके बाद हर्षवर्धन के द्वारा प्रार्थी को लगभग 12:00 बजे बोला कि चलो खेत देखकर आते है तब यहाँ गये मजदूर लोग काम कर रहे थे उसके बाद हर्षवर्धन तिवारी प्रार्थी के साथ नवागढ़ चले गये शाम को नवागढ़ से फिर वापस आये और खेत तरफ गये उस समय 05:30 बजे रहा था काम खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे कि तभी आरोपियों द्वारा प्लानिंग के साथ एक राय होकर घर से आये उस समय अचानक तलवार से हर्षवर्धन तिवारी यही है इसको जान से मार देंगे कहकर हमला करने लगा। जिस पर हर्षवर्धन तिवारी एवं अन्य सभी लोग भागने लगे कुछ दूर जाने के बाद फिसलकर गिर गया तो आरोपी द्वारा दौड़ाकर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध वार करने लगा हर्षवर्धन तिवारी के गले पर वार कर रहे थे तो टर्षवर्धन तिवारी अपने दाहिने हाथ को उपर कर रोके तो उसके दाहिना हाथ के पास गंभीर चोट आया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया
⏩ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप, एसडीओपी चांपा श्री यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, सउनि नरेंद्र शुक्ला प्रआर विजय निराजा आरक्षक टुकेश्वर डनसेना, बलराम यादव थाना शिवरीनारायण का सराहनिय योगदान रहा।