Monday, October 13, 2025

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत सेवा पखवाड़ा अभियान 2025 के तहत मगरमच्छ संरक्षण आरक्षिति केन्द्र कोटमीसोनार में किया गया स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण

जांजगीर-चांपा 01 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत “सेवा पर्व पखवाड़ा” अभियान 2025 के तहत जांजगीर चाम्पा सक्ती वनमण्डल के अंतर्गत् मगरमच्छ संरक्षण आरक्षिति केन्द्र, कोटमीसोनार में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिकारियों,कर्मयारियों, जनभागीदारी के सदस्यों एवं वनरक्षक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पार्क परिसर में सफाई अभियान चलाकर “स्वच्छता ही सेवा के थीम पर स्वच्छ भारत की ओर बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।

वनमंडलाधिकारी श्री हिमांशु डोंगरे ने बताया कि 2 अक्टूबर 2025 से मगरमच्छ पार्क को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27 (4) के अंतर्गत् “नो प्लास्टिक जोन” क्षेत्र घोषित किया गया है। बाहर से पार्क भ्रमण करने आये पर्यटकों एवं आसपास के ग्रामीणों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी तथा संपूर्ण पार्क परिसर संरक्षित क्षेत्र होने के कारण कूड़ा-कचरा न करने की अपील की गई ।

कार्यक्रम में सरपंच कोटमीसोनार श्रीमती रेखा सोनी, जनभागीदारी के सदस्यों, विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों एवं प्रशिक्षु वनरक्षक प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पार्क में उन्नयन कार्य के अंतर्गत 500 छायादार पौधे लगाए गए।

वनमण्डलाधिकारी श्री हिमांशु डोंगरे ने कार्यक्रम में में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण का साधन है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जीवनदायिनी भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी उपस्थितों से कहा कि लगाए गए सभी पौधों की नियमित देखभाल एवं संरक्षण करें।

इस अवसर पर उपवनमण्डलाधिकारी श्री होरेश चन्द शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदा श्री एस.पी. राठिया, सहायक अनुदेशक श्री छोटे लाल डनसेना, वन परिक्षेत्र अधिकारी सक्ती श्री जितेन्द्र कुमार कंवर, वनपाल श्री विजेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री अजय कुमार राठौर, पार्क प्रभारीश्री मुश्ताक एवं स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा सभी ने मिलकर पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -