Monday, October 13, 2025

girl attacked with knife: अंबिकापुर में चाकू से वार, युवती की हालत गंभीर

girl attacked with knife अंबिकापुर| छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चोपड़ापारा काली मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने वाली एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवती का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

नियम-कानून में ढील बर्दाश्त नहीं : आबकारी सचिव श्रीमती आर. शंगीता हर हाल में रात बारह बजे के भीतर बार बंद करने के निर्देश


हमले के बाद आरोपी भागने की फिराक में था

घटना उस वक्त हुई जब युवती रोज की तरह पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक अचानक वहां पहुंचा और युवती पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और वहीं गिर पड़ी। आरोपी हमला करने के बाद चाकू मौके पर छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

Pahalgam Attack : सामाजिक समरसता सबसे बड़ी शर्त: समाज की एकता किसी भी चुनौती से बड़ी


- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -