रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचाने वाले पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने आज अपना रुख साफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे जिस उद्देश्य से रायपुर आए थे, वह पूरा हो गया है और अब वे पूरी तरह संतुष्ट हैं।
ननकीराम कंवर ने कहा कि उनकी मांगे और मुद्दे उच्च स्तर पर सुने गए हैं। उन्होंने इस दौरान पार्टी नेतृत्व और प्रशासन से हुई बातचीत का हवाला देते हुए बताया कि अब आगे की दिशा तय होगी।
क्या कहा ननकीराम कंवर ने – वीडियो में आप भी सुनें
उन्होंने कहा, “मैं जिस मकसद से रायपुर आया था, वह पूरा हुआ। अब मुझे संतोष है कि मेरी आवाज सुनी गई है। आगे जनता और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।”
कंवर के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में मचे घमासान पर विराम लगता नजर आ रहा है।