Tuesday, October 14, 2025

AI Abuse case: रायपुर इंजीनियरिंग छात्र ने बनाई 36 छात्राओं की फर्जी अश्लील तस्वीरें

AI Abuse case रायपुर, 9 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT-Raipur) में पढ़ाई कर रहे एक छात्र द्वारा AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के ज़रिए छात्राओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो तैयार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस गंभीर साइबर अपराध को लेकर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, और अब पूरे मामले की तफ्तीश तेज़ कर दी गई है।

रिंकू सिंह पर अंडरवर्ल्ड का हमला, मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्या है मामला?

आरोपी छात्र की पहचान सैय्यद रहीम अदनान अली के रूप में हुई है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग में तृतीय वर्ष का छात्र है। आरोप है कि उसने संस्थान की 36 छात्राओं की तस्वीरों का दुरुपयोग करते हुए, AI आधारित टूल्स की मदद से उनके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए।

जिले के 10 पीएम श्री विद्यालयों में मानदेय पर संगीत प्रशिक्षक एवं अंशकालीन योग प्रशिक्षण, खेल शिक्षक, प्रशिक्षकों हेतु पात्र अपात्र की सूची जारी

छात्राओं को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी, उन्होंने संस्थान के प्रशासन से लिखित शिकायत की, जिसके बाद एक आंतरिक जांच समिति (Internal Committee) गठित की गई। समिति की रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि के बाद, संस्थान ने नवा रायपुर थाना पुलिस में आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -