* कई कर्मचारियों की बदली पदस्थापना
कोरबा (ईएमएस) नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय ने नवपदस्थ उपायुक्त को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियाँ सौंपी है। इनके साथ ही प्रसाशनिक कार्यों में कसावट लाने के लिए अन्य जोन में कर्मचारियों की पदस्थापना में व्यापक फेरबदल किया गया है।
प्रशासनिक व्यवस्थांतर्गत आगामी आदेश पर्यंत अस्थायी रूप से नीरज कौशिक (राज्य प्रशासनिक सेवा), उपायुक्त, नगर पालिक निगम कोरबा को नगर निवेश (भवन निर्माण अनुमति), योजना, विधि, अतिक्रमण, राजस्व वसूली, निर्वाचन, जनगणना, डाटा सेन्टर, एन.यू.एल.एम., न्यू टी.पी. नगर योजना का क्रियान्वयन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शिफ्टिंग कार्य (अधीक्षण अभियंता के तकनीकी सहयोग अंतर्गत) का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी कड़ी में कर्मचारियों प्रदीप कुमार सिकदार लेखापाल, बनवारी लाल शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर, सहायक ग्रेड-2 हिमांशु राठौर व दीनदयाल साहू, सहायक ग्रेड-3 अरुण कुमार वर्मा, नितीन शर्मा, सौरभ रात्रे, अभिषेक नौरंगे का भी वर्तमान पदस्थापना स्थल बदलकर नई जिम्मेदारियां दूसरे जोन में सौंपी गई है।
- Advertisement -
- Advertisement -