Tuesday, October 14, 2025

बदहाल 300 मीटर सड़क को कराया समतल , समाजसेवी जितेंद्र अग्रवाल के प्रयासों की हो रही हैं प्रशंसा ।

नैला-पहरिया मार्ग की बदहाल सड़क 300 मीटर को समाजसेवी , उर्जावान व्यक्तित्व जितेंद्र अग्रवाल ने अपने स्वयं के खर्च पर ठीक कराया , एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समुदाय की भलाई के लिए व्यक्तिगत पहल की शक्ति का प्रदर्शन किया हैं – डॉ श्रीमति धनेश्वर जागृति और शशिभूषण सोनी

न्यूज़ जांजगीर-चांपा । नैला-पहरिया सड़क की बदहाली को दूर करने के लिए एक समाज सेवी जितेंद्र अग्रवाल ने आगे बढ़कर अपने स्वयं के व्यय पर 300 मीटर की सड़क को समतल बनाकर अनुकरणीय कार्य किया हैं । यहां पर यह बताना जायज है कि इस सड़क की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि यहां वाहनों का चलना मुश्किल था और आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। जितेंद्र अग्रवाल ने जब इस स्थिति को देखा,तब उसने स्वयं के व्यय पर सड़क को ठीक करने का निश्चय कर लिया । जैसे ही सड़क ठीक हुई इस मार्ग पर आवागमन आसान हो गया। इस अनुकरणीय पहल के लिए समाजसेवी और ऊर्जावान व्यक्तित्व
जितेंद्र अग्रवाल के प्रयासों की सब तरह से प्रशंसा हो रही है। इससे जहां राहगीर का सफर आसान हो गया हैं वही दुर्घटनाओं का खतरा भी कम हुआ हैं ।

सड़क सुधार कार्य के लिए समाजसेवी जितेंद्र की पहल रंग लाई ! गुणवत्ता विहीन सड़कों की सूरत बदली ।

जांजगीर-चांपा जिले के कई पहुंच मार्ग पर गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण किया गया,यही सड़कें दो-तीन वर्षों में भी पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं । सड़क निर्माण के कुछ समय बाद से ही सड़के उखड़ने लग जाती हैं । ऐसी ही स्थिति चांपा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक -20 में परशुराम मार्ग से गांधी भवन को जोड़ते हुए द माडर्न रिसोर्ट तक लाखों रुपए खर्च कर पिछले बरसात- 2024 में क्रांक्रिट सड़क बनाई गई थी,कुछ दिनों के बाद घटिया रा-मटेरियल के कारण सीमेंट पूरी तरह से गायब हो गई। इस संबंध में जब तत्कालिक मुख्य नगरपालिका अधिकारी चांपा भोला सिंह ठाकुर से मीडिया जगत से जुड़े हुए शशिभूषण सोनी और भूपेंद्र देवांगन ने शिकायत की तब जांच करना तो दूर की बातें, सामान्य रिपरिंग कर खाना पूर्ति कर दिया गया। आज स्थिति यह हैं कि सड़क हैं या नहीं पता ही नहीं चलता। शहर की ऐसी स्थिति है तो ग्राम की बात तो भगवान भरोसे ! शशिभूषण सोनी ने बताया कि नैला-पहरिया सड़क की हालत बहुत ज्यादा खराब थी ,जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही थी । समाजसेवी जितेंद्र कुमार अग्रवाल ने अपने स्वयं के खर्च कर ठीक किया हैं, ऐसे व्यक्तित्व को शासन-प्रशासन की ओर से सम्मानित किए जाने की आवश्यकता हैं ।

समाज सेवी की अनुकरणीय पहल! सड़क अगर खराब हैं तो सड़क किनारे संकेतक या चेतावनी बोर्ड लगाया जाना जरूरी – डॉ धनेश्वरी जागृति ।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना होने के बाद भी भारी वाहन ग्राम से होकर धड़ल्ले से चल रहे हैं , जिसके चलते सड़क का गड्ढों में तब्दील होना स्वाभाविक हैं । छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन महिला विंग की जिलाध्यक्ष डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जहां सड़कें खराब हैं और दुर्घटना होने की आंशका हैं संकेतक और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा से की हैं । डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी ने जितेंद्र अग्रवाल के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी । अग्रवाल भाई ने आगे आकर सड़क सुधार का बीड़ा उठाया ओर 300 मीटर सड़क को समतल करवाया हैं ।

जितेंद्र के कार्यों की मिल रही है सर्वत्र सराहना ।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नैला-पंतोरा मार्ग पर गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण किया गया था, लाखों रुपए खर्च करने के बाद सड़क पूरी तरह से गायब हो गई थी । जितेंद्र अग्रवाल के प्रयासों की सराहना हो रही हैं और लोगों सड़क बन जाने पर राहत की सांस ली हैं ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -