Tuesday, October 14, 2025

दीपावली त्यौहार को देखते हुए ओवर ब्रिज अकलतरा पर जानबूझकर वाहन खड़ा करके यातायात को बाधित करने वाले वाहन चालकों पर लगातार हो रही है कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्ग दर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा दीपावली त्यौहार में किसी प्रकार से यायायात बाधित न हो, जिसको मद्देनजर रखते हुए पुलिस द्वारा बलौदा, अकलतरा तरौद मुख्य मार्ग में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अकलतरा शास्त्री चौक ओवर ब्रिज में वाहनों को खड़ी करने से मुख्य मार्ग में जाम लगा रहा था। जिसको ध्यान में रखते हुए नागरिकों कि अपील में ओवर ब्रिज अकलतरा में यह जानते हुए कि ओवर ब्रिज सिंगल रोड है, ओवर ब्रिज में गाड़ी खड़ी करने से जाम लगेगा, यदि ओवर ब्रिज में गाड़ी खड़ी किया जाता है तो आम रास्ता में बाधा उत्पन्न हो सकता है जाम लगेगा, फिर भी ओवर ब्रिज में लगातार वाहनों को खड़ा किया जा रहा था, जो अपराध धारा 285BNS का अपराध पाए जाने से उपरोक्त वाहन चालकों के विरुद्ध अपराध कायम कर वाहनों को जप्त किया गया।

यातायात जांजगीर पुलिस की अपील

1. शराब के नशे में वाहन न चालांए।
2. तेज गति से वाहन न चलाएं।
3. हेलमेड पहन कर मोटर सायकल चलाए
4. मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी न करे।
5. माल वाहक वाहन, ट्रैक्टर, पिकअप या अन्य माल वाहक वाहन में सवारी न बैठाए
7. रात्रि यात्रा में विशेष सतर्कता बरते
9. नींद या नशे की स्थिति में वाहन चलाने पर सख्त प्रतिबंध।
10. यातायात नियमों का कड़ाई से पालन
11. नाबलिकों को वाहन नहीं चलाने देवे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -