Tuesday, October 14, 2025

BJP Counterattack: अजय चंद्राकर का विवादित बयान हुआ ट्रेंडिंग, ट्विटर पर छिड़ी बहस

BJP Counterattack बिलासपुर | 11 अक्टूबर 2025| मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक उमंग सिंघार द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी के बाद सियासत गरमा गई है। सिंघार ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में भी “पर्ची वाले मुख्यमंत्री” हैं, जो मुख्यमंत्री कम और प्रधानमंत्री के असिस्टेंट ज्यादा नजर आते हैं।

दीपावली त्यौहार को देखते हुए ओवर ब्रिज अकलतरा पर जानबूझकर वाहन खड़ा करके यातायात को बाधित करने वाले वाहन चालकों पर लगातार हो रही है कार्यवाही

इस पर पलटवार करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेसी सिर्फ चाटना और काटना जानते हैं। उन्हें न तो जनहित की चिंता है और न ही प्रदेश के विकास की।”

अफगान विदेश मंत्री की दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भारत सरकार का स्पष्टीकरण

चंद्राकर ने आगे कहा कि कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा भाजपा सरकार की छवि को खराब करना है, जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरी निष्ठा से राज्य की जनता के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उमंग सिंघार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता अपने ही राज्य में अस्थिर हैं, वे छत्तीसगढ़ की राजनीति को लेकर टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार नहीं रखते।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -