Monday, October 13, 2025

डभरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी डभरा द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु विशेष मुखबिर तैनात किए गए थे। दिनांक 12.10.2025 को सूचना प्राप्त हुई:

सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹3500/-) एवं घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 11 बी सी 3515 कीमती ₹40000को जब्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 340/2025 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिनांक 12.10.2025 को माननीय न्यायालय में रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
कार्यवाही में विशेष योगदान देने वाले अधिकारीगण:
प्रधान आरक्षक हेमंत राठौर आरक्षक एकेश्वर चंद्रा, राजेश धीरहे, हरिहर सिंह

👉 डभरा पुलिस की यह कार्यवाही क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध उसकी कड़ी निगरानी और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस प्रकार की कार्यवाहियाँ भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -