Wednesday, October 22, 2025

स्वच्छ संकल्प अभियान: 15 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

जांजगीर-चांपा, 15 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में स्वच्छ संकल्प अभियान 15 अक्टूबर से 19 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता एवं जन-जागरूकता से जुड़ी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जनभागीदारी को बढ़ाना एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को सशक्त बनाना है। इस दौरान क्षमता निर्माण एवं आईईसी गतिविधियाँ समानांतर रूप से संचालित की जाएंगी। कार्यक्रमों में स्वच्छाग्रहियों का पंजीकरण, स्वास्थ्य जांच शिविर, ई-श्रम कार्ड वितरण, छात्रों के लिए नवाचार आधारित हैकाथॉन, वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी, स्वच्छतोत्सव ग्राम स्वच्छता उत्सव, साइक्लोथॉन एवं मैराथन जैसी प्रेरणादायक गतिविधियाँ शामिल हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -