Wednesday, October 22, 2025

नम आंखों से दी गई बनवारी भैय्या को अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि के सागर में उमड़ा कोरबा

कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और जनसेवा की मिसाल स्वर्गीय श्री बनवारी लाल अग्रवाल (बनवारी भैय्या) को आज दोपहर मोती सागर पारा मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी गई। तिरंगे में लिपटी उनकी पार्थिव देह को अंतिम यात्रा से पहले परिजनों, शुभचिंतकों, शहरवासीयो और अनेक राजनीतिक दलो से आये जनप्रतिनिधियो ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

दोपहर करीब 3:30 बजे दुरपा रोड स्थित निवास से प्रारंभ हुई अंतिम यात्रा में शहर भर से जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान “बनवारी भैय्या अमर रहें” के नारे गूंजते रहे और हर आंख नम थी। अंतिम दर्शन के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पूर्व महापौर श्री जोगेश लांबा, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री आर.बी. अग्रवाल, श्री हितानंद अग्रवाल, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री राजेन्द्र अग्रवाल, श्री देवेन्द्र पांडेय, श्री अशोक चावलानी, श्री अशोक मोदी, श्री नागरमल अग्रवाल, श्री संजय शर्मा, श्री अजय विश्वकर्मा, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती रुक्मणी नायर, श्री लक्की नंदा, श्री नवीन अरोड़ा, श्री अर्जुन गुप्ता, श्री शैलेन्द्र यादव, श्री अजय चन्द्रा, श्री प्रदीप सिंह, श्री बलराम विश्वकर्मा, श्री योगेश मिश्रा, श्री डिलेन्द्र यादव, श्री उदय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पत्रकार और नागरिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -